शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में घर के बाहर रखी ईंट उठाने से मना करने पर एक युवक पर उसके ही तीन चचेरे भाइयों ने लाठी और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। युवक को बचाने आई उसकी पत्नी को आरोपियों की पत्नियों ने पकड़कर पीट दिया। मामले की शिकायत करैरा थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसके विरोध में शुक्रवार को पीड़ित दंपति एसपी ऑफिस पहुंचा और आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाए जाने व गिरफ्तारी की मांग की।
पीड़ित धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि उसका अपने चचेरे भाइयों दामों जाटव, रिंकू जाटव और नरेश जाटव से कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। गुरुवार को वह करैरा बाजार गया हुआ था। इसी दौरान तीनों भाइयों ने उसके घर के बाहर रखी करीब 10 हजार ईंटों को उठाना शुरू कर दिया। तभी वह घर लौट आया और ईंटें उठाने से मना किया। इसी बात पर तीनों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया।
धर्मेंद्र ने बताया कि दामों और रिंकू ने उस पर लाठियों से हमला किया, जबकि वह नीचे गिरा तो नरेश ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई, तो आरोपियों की पत्नियों ने उसे पकड़कर जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद धर्मेंद्र ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया।
धर्मेंद्र का कहना है कि हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं और आरोपियों की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी को लेकर वह शुक्रवार को पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और शिकायत कर आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाए जाने तथा जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ