शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा निवासी एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को शिकायती आवेदन सौंपा है। पीड़िता भूरी वंशकार पत्नी रंजीत वंशकार ने आरोप लगाया है कि उसका विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम टकनेरा, थाना म्याना, जिला गुना निवासी रंजीत वंशकार से हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति रंजीत वंशकार, सास कमलेश, ससुर अजय, जेठ जैकी और जेठानी पूजा लगातार दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। पति द्वारा एक अपाची मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपये की मांग की जा रही है। जब उसने दहेज लाने से इंकार किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि 11 मई को उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई, जिसकी शिकायत उसने थाना म्याना में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उसके भाई-भाभी उसे मायके ग्राम पुरा, तहसील खनियाधाना ले आए, जहां वह वर्तमान में रह रही है।
महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जेठ द्वारा अभद्र और अशोभनीय टिप्पणियाँ की जाती थीं, यहां तक कि उसके साथ अश्लील हरकतें करने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता का कहना है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ