राजस्थान के बारां जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिवपुरी जिले के कोलारस निवासी दो युवक घायल हो गए। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद शिवपुरी जिले के ही खरई गांव निवासी समाजसेवी नरोत्तम वर्मा के द्वारा मदद मांगने पर सीमा ड्यूटी को जा रहे सीआरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की जान बचाई।
घटना छैला वाले हनुमान जी मंदिर के पास की है। कोलारस निवासी राजू कुशवाह और उसका एक साथी एक शादी समारोह के बाद छोटा हाथी वाहन में सवार होकर बग्गी सहित लौट रहे थे। तभी चालक को झपकी आने से वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। हादसे में दोनों युवक बग्गी सहित वाहन में दब गए और बुरी तरह घायल हो गए।
रास्ते से कई वाहन निकले, कुछ रुके भी लेकिन सिर्फ तमाशा देखने के लिए। तभी देवरी जा रहे समाजसेवी नरोत्तम वर्मा वहां पहुंचे और बिना देरी किए रुके। उन्होंने तुरंत वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ जवानों को मदद के लिए रोका। जवानों ने भी बिना किसी हिचकिचाहट के गाड़ी रोकी और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गए।
नरोत्तम वर्मा ने कहा, “हमें मानवता को सबसे ऊपर रखकर किसी भी घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो। इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है।”
जहां पीड़ित युवक कोलारस के हैं, वहीं मदद करने वाले समाजसेवी भी शिवपुरी जिले के खरई गांव के रहने वालें हैं। साथ ही सीआरपीएफ जवानों ने जो संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई, वह इंसानियत की बेहतरीन मिसाल है।
0 टिप्पणियाँ