Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : घर के बाहर कचरा फेंकने के विवाद में युवक को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, आंख में मिर्ची डालने का आरोप

 


शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा क्षेत्र में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मामूली से कचरे के विवाद को लेकर पड़ोसी ने अपने बेटों और किरायेदारों के साथ मिलकर एक युवक को पहले कमरे में बंद किया और फिर जमकर पीटा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि आंख में मिर्ची डालकर उसे अंदर बंद कर पत्थरों और लाठियों से भी हमला किया गया।

पीड़ित लखन भार्गव पुत्र राजेन्द्र भार्गव उम्र 32 वर्ष, निवासी रामरतन ओझा का मकान, झांसी तिराहा ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे वह अपने घर के बाहर बैठा था। तभी पड़ोसी बल्लू उर्फ मुकेश ओझा, दिव्यास उर्फ हनी ओझा, आयुष उर्फ बेटू ओझा और विनोद परिहार वहां आए और मुझसे बोले कि तुमने हमारे घर के सामने कचरा क्यों फेंका? जब मैंने इंकार किया तो वे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चारों ने मुझे पकड़कर अंदर कमरे में बंद कर दिया और लात-घूंसों, डंडों से जमकर पीटा।

लखन भार्गव ने बताया कि आरोपियों ने मेरी आंख में मिर्ची झोंक दी और फिर चेहरे, हाथ-पैरों पर बेरहमी से हमला किया। हमले में मुझे नाक पर गंभीर चोट आई जिससे खून बहने लगा, साथ ही पूरे शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। जब मैंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर थाने गया तो जान से मार देंगे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लखन के पिता राजेन्द्र भार्गव और ध्रुव ओझा ने बीच-बचाव कर किसी तरह लखन को छुड़ाया। मामले की शिकायत देहात थाना पुलिस से की गई, जहां पुलिस ने बल्लू उर्फ मुकेश ओझा, दिव्यास उर्फ हनी ओझा, आयुष उर्फ बेटू ओझा और विनोद परिहार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ