Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी जिले में भू माफियत का आतंक, विधवा महिला की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने का आरोप

फर्जी आधार व गवाहों के जरिए विधवा महिला की जमीन हड़पने का आरोप, पीड़िता ने की आत्महत्या की चेतावनी

शिवपुरी जिले के करैरा तहसील क्षेत्र के ग्राम मामौनी खुर्द की विधवा महिला कलावती लोधी ने पिछोर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसकी निजी कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

कलावती का कहना है कि उसकी कृषि भूमि ग्राम वीरा, तहसील पिछोर में स्थित है, जो उसके मृत पति स्व. प्राण सिंह लोधी के नाम पर थी। पति की मृत्यु के बाद वह अपने मायके ग्राम ममौनी खुर्द में रह रही है। इस दौरान कुछ लोगों ने षड्यंत्र रचते हुए 1 अगस्त 2024 को फर्जी महिला को कलावती बनाकर उसकी जमीन का विक्रय पत्र तैयार करवा दिया।

कलावती ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में महुआ खेड़ा निवासी साबो पत्नी जाहर सिंह लोधी को उसके नाम पर खड़ा कर, फर्जी आधार कार्ड (संख्या-7439 8563 6100) तैयार किया गया, जिसमें उसकी उम्र 40 वर्ष दर्ज की गई जबकि असली कलावती की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।

सब रजिस्ट्रार प्रथमपाल सिंह जादौन, दस्तावेज लेखक सरोज शर्मा, एडवोकेट लिली भट्ट, गवाह मुबीन उद्दीन (मुस्लिम), अमृत सिंह (पंजाबी), और दलाल सुबोध राय सहित अन्य लोगों ने इस फर्जीवाड़े में भूमिका निभाई।

पीड़िता ने बताया कि उसकी भूमि की बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, लेकिन आरोपियों ने मात्र 5 लाख रुपये दर्शाकर रजिस्ट्री कर दी। इससे पूर्व वह 26 जनवरी 2025 को थाने में रिपोर्ट दे चुकी है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कलावती ने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी।

कलावती ने एसपी से मांग की है कि उक्त सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उसकी जमीन उसे वापस दिलाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ