Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर, अब तक 2518 युवा हुए शामिल



 अग्निवीर सेना भर्ती रैली के अंतर्गत शिवपुरी जिले के शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी में चल रही भर्ती प्रक्रिया के चौथे दिन युवाओं का उत्साह देखते ही बनता है। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से अब तक कुल 2518 युवा इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो चुके हैं, जो भारतीय सेना के प्रति युवाओं के जुनून और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।आज गुरुवार को आयोजित भर्ती के चौथे दिन मध्यप्रदेश के भिंड और मुरैना जिलों से कुल 736 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। युवाओं ने पूर्ण अनुशासन, उत्साह एवं शारीरिक दृढ़ता के साथ प्रतिस्पर्धा की, जिसमें से 351 उम्मीदवारों ने दौड़ परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। दौड़ में सफल अभ्यर्थी अब शारीरिक दक्षता, दस्तावेजों की जांच और चिकित्सकीय परीक्षण जैसी अगली आवश्यक चरणों की प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे।जिला प्रशासन शिवपुरी एवं सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संचालित हो रही है। युवाओं में रैली को लेकर अपार उत्साह है तथा भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।युवाओं से अपील की है कि वे केवल योग्यता और मेहनत के बल पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति, दलाल अथवा अफवाहों के बहकावे में न आएं। भारतीय सेना में चयन पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से ही होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ