नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय नगरीय निकायों के अध्यक्षों के प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर विजिट का निरंतर आयोजन कर रहा है। हाल ही में प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के नगरीय निकायों के अध्यक्षों का प्रशिक्षण कर्नाटक
के मैसूर में हुआ।
जन-प्रतिनिधियों को नगरों के सुनियोजित विकास एवं बेहतर राजस्व प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 35 जन-प्रतिनिधि शामिल हुए। जन-प्रतिनिधियों को नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों से जुड़ी बेहतर सेवा व्यवस्था का अवलोकन कराया गया। इसके साथ ही नगरीय विकास से जुड़े विषय-विशेषज्ञों ने प्रमुख विषयों पर व्याख्यान दिये। यह प्रशिक्षण सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंध संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया।
0 टिप्पणियाँ