मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विकास एवं रोजगार विभाग व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से हर माह निर्धारित दिवस को जिला स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार के लिए युवा संगम कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर रवीन्द्र सिंह चौधरी के निर्देशन में जिले में प्रत्येक चौथे शुक्रवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है l यह कम्पनियाँ रही उपस्थित प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी बी. एस. मीना ने बताया कि आज के कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 16 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया, इस दौरान कुल 518 युवाओं द्वारा पंजीयन किया गया एवं 244 आकांक्षी युवाओं का प्रारंभिक चयन उपरांत 211ऑफर लेटर प्रदान किये गये।आज के कार्यक्रम में आई एम सी चैयरमेन भूपेंद्र सिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित रहे, उपस्थित युवाओं क़ो ऑफर लेटर वितरित किये गये युवा संगम में प्रदेश की निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियाँ - चेकमेट सिक्योरीटी,टीम प्लस एचआर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, एनसी सप्लाई प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद प्राइवेट लिमिटेड, रक्षा सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड, शिव शक्ति आर्गेनिक लिमिटेड, गोल्डन फारमर सागर, स्किल विज़न पीथमपुर,वाय एस एच आर सलूशन उदयपुर, ईगल सिक्योरिटी सर्विस, इसर अकादमी, ज्वाइन फ्रीडम एम्प्लोयीविलिटी, एस आई एस सिक्योरिटी नीमच, आई एफ एफ डी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्शन कंपनी शिवपुरी,नविताशिस इंडिया प्रा लि, सहित अन्य कंपनिया शामिल हुई जिनके द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया। नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ, स्वास्थ्य की दी जानकारी युवा संगम की लोकप्रियता बढ़ती जा रही हैं शासन आदेशानुसार अब युवा संगम में युवक युवतियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, नशामुक्ति की जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही हैं साथ कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी भी युवाओं को उपलब्ध कराई गई कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान के दौरान सामाजिक न्याय विभाग ने नशा से मुक्ति कैसे पाए इस सम्बन्ध मे जानकारी दीं और उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई जिला चिकित्सालय से टीम द्वारा युवाओं और हितग्राहियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया कार्यक्रम के दौरान सफल उधमी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए इस दौरान जिला व्यापार उद्योग केंद्र के सहा प्रबंधक श्री विवेक कौशल , आईटीआई प्राचार्य श्री आलोक श्रीवास्तव, GATM अकादमी से बी. एम. यादव सहित अन्य आधिकारी /कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी गुना बीएस मीना द्वारा किया गया
0 टिप्पणियाँ