Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : शिवपुरी जिले के पिछोर में हुआ आईटीआई प्रोजेक्ट कंपटीशन

आईटीआई प्रोजेक्ट कंपटीशन में डीजल मैकेनिक ट्रेड का प्रोजेक्ट रहा प्रथम

इग्नाइट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया नवाचार

शिवपुरी । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पिछोर में आज इग्नाइट प्रोजेक्ट के तत्वावधान में “प्रोजेक्ट कंपटीशन प्रतियोगिता 2025” का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय आईटीआई पिछोर एवं खनियाधाना के विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

प्रत्येक व्यवसाय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तकनीकी नवाचारों पर आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता में डीजल मैकेनिक ट्रेड के छात्रों द्वारा तैयार किया गया "सिक्स सिलिंडर वी-शेप एयर कूल्ड इंजन" प्रोजेक्ट को उत्कृष्ट प्रस्तुति एवं तकनीकी गुणवत्ता के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि निलेश सेन (पांडे ट्रेडिंग) एवं विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता रमाकांत सौलंकी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के कार्यों की सराहना की गई एवं उन्हें तकनीकी क्षेत्र में निरंतर नवाचार के लिए प्रेरित किया गया।

प्रत्येक प्रतिभागी को इग्नाइट प्रोजेक्ट के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे छात्रों में उत्साह और हर्ष का वातावरण रहा। कार्यक्रम में संस्था के समस्त स्टाफ, प्रशिक्षण अधिकारी एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्था प्राचार्य नरवीर सिंह गुर्जर ने इग्नाइट प्रोजेक्ट के प्रबंधक वरुण शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में ऐसे आयोजनों को सतत जारी रखने की अपेक्षा व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ