Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : अग्निवीर भर्ती परीक्षा स्थल का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सेना अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

 


आगामी 1 अगस्त से आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा भर्ती स्थल शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय शिवपुरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कर्नल पंकज कुमार सहित सेना के अधिकारी, अपर कलेक्टर उमेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, एसडीएम शिवपुरी अनुपम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इस भर्ती रैली में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड एवं ग्वालियर जिलों के लगभग 10 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली की सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि रात्रिकालीन गतिविधियों के मद्देनज़र परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही चलित शौचालय, पेयजल टैंकर, अग्निशमन वाहन, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाएं भर्ती स्थल पर सुलभ रहें। उन्होंने दौड़ मैदान, दस्तावेज परीक्षण कक्ष, मेडिकल परीक्षण भवन, प्रतीक्षा क्षेत्र, एंट्री एवं एक्जिट पॉइंट का भी अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक श्री राठौड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि अभ्यर्थियों की सुविधा एवं भर्ती स्‍थल पर कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने हेतु भर्ती स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। नियमित पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ