Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं।

 पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा क्षेत्र के बाहर सड़क निर्माण की सिफारिश की, भिंड जिले के रजपुरा गांव में 5 लाख की सीसी रोड के लिए भेजा प्रस्ताव

शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बनी है उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर सड़क निर्माण की सिफारिश। प्रीतम लोधी ने भिंड जिले की जनपद पंचायत अटेर अंतर्गत ग्राम पंचायत मृगपुरा के रजपुरा गांव में विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण की अनुशंसा की है।

22 जुलाई 2025 को उन्होंने इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर को पत्र क्रमांक MLA/1173 के माध्यम से अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि वे वित्तीय वर्ष 2025-26 की अपनी विधायक निधि से 5 लाख रुपये की राशि रजपुरा गांव में मंदिर से सामुदायिक भवन तक सीसी रोड निर्माण हेतु स्वीकृत करना चाहते हैं। शेष राशि मनरेगा कन्वर्जेंस से प्राप्त करने की बात भी कही गई है। प्रस्तावित कार्य की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत मृगपुरा, जनपद अटेर, जिला भिंड को बताया गया है।

जानकारी के अनुसार, विधायक प्रीतम लोधी और उनके चार भाइयों की ससुराल भिंड जिले में है, जिससे उनका लगाव इस क्षेत्र से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि विधायक लोधी ने इसे व्यक्तिगत रिश्तों से अधिक सामाजिक आस्था से जुड़ी पहल बताया है।

उन्होंने कहा कि सावन का पावन महीना चल रहा है और रजपुरा गांव में भगवान शिव का एक भव्य मंदिर बन रहा है। इस मंदिर के निर्माण में सर्व समाज सहित लोधी समाज की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। समाज के लोगों द्वारा सहयोग की अपेक्षा जताई गई थी, जिसे देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया।


प्रीतम लोधी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक विधायक को यह अधिकार प्राप्त है कि वह अपनी निधि से साल में एक बार अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि विधानसभा क्षेत्र से बाहर सार्वजनिक उपयोग के कार्यों में दे सकता है। इस अधिकार के अंतर्गत ही उन्होंने यह अनुशंसा की है।


इस सिफारिश को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, जहां कुछ लोग इसे सामाजिक भावनाओं से जुड़ा कदम बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे क्षेत्रीय प्राथमिकताओं से इतर निर्णय के रूप में देख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ