विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक का सम्मान करते प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे
(विद्यालय परिवार ने तिलक लगाकर श्रीफल,शाल से किया सम्मान)
बिर्रा -प्रभारी प्रधान पाठक डॉ उमेश कुमार दुबे के मार्गदर्शन में एकादशियां मांझी व शिक्षकों ने मिलकर शासकीय प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया,संकुल- सेमरिया, विकासखंड-बम्हनीडीह में दोपहर दो बजे विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक मंदराज, गोवर्धन, बहरता, जैतराम, दशाराम, जीवन लाल,श्याम लाल कश्यप, पंचराम साहू,शेखराज मोहम्मद का विद्यालय परिवार ने सम्मान के साथ आंमत्रित कर तिलक लगाकर श्रीफल,शाल व तुलसी का पौधा देकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया।
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है इस दिन का उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले कारकों जैसे स्वास्थ्य में गिरावट और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। आज का दिन लोगों की विविधता और उनके योगदान की सराहना करने तथा विभिन्न संस्कृतियों,धर्मों जातियों और क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूत संबंधों को बढ़ावा देना है।
वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार के बारे में प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और स्वायत्तता के साथ जीवन जीने का अधिकार है उन्हें अपमानजनक व्यवहार से मुक्ति और निजी जीवन के प्रति सम्मान,पर्याप्त भोजन,आश्रय, कपड़े और सामाजिक सुरक्षा,स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक सेवाओं और आवास तक पहुंच का अधिकार है। जिसमें उम्र या अन्य स्थिति के आधार पर भेदभाव से मुक्ति शामिल है वृद्ध जनों को शिक्षा, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और मनोरंजन संसाधनों तक पहुंच होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मानसिक क्षमता खोने वाले बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा की जाए। जिसमें अग्रिम देखभाल योजना और निर्णय लेने का अधिकार का समर्थन शामिल है। बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार शोषण और उपेक्षा के खिलाफ कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाती है।
सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के साथ सेल्फी लेते उमेश कुमार दुबे
माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण,स्वास्थ्य और आश्रय के अधिकार को सुनिश्चित करता है वरिष्ठ नागरिक के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है ताकि वह अपने अधिकारों का उपयोग कर सके और उनकी रक्षा कर सके। सरकार और गैर सरकारी संगठनों द्वारा वृद्ध जनों के लिए विभिन्न सामाजिक जैसे- वृद्धा -आश्रम,स्वास्थ्य देखभाल सुविधा और मनोरंजन केंद्र आदि सुनिश्चित करना समाज के हर सदस्य की जिम्मेदारी है। एकादशियां मांझी ने कहा कि वरिष्ठ जनों के साथ उचित व्यवहार किया जाए और उनके अधिकारों का सम्मान किया जाए। शिक्षक पितांबर प्रसाद कश्यप व अनुपमा जांगड़े ने बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि हमारे बुजुर्ग हमें सही मार्ग पर चलने और आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष राजू साहू,गुलजार खान, टीकाराम गोपालन,कैलाश खूंटे,कौशल यादव, अशोक जांगड़े व यूथ क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ