Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : जिले में 1488 मै.टन यूरिया प्राप्त, 25 अगस्त से होगा वितरण




शिवपुरी,
 एनएफएल कंपनी की यूरिया की रैक आज शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से जिले को 1488 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। प्राप्त उर्वरक का वितरण सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदाम, मार्केटिंग सोसायटियों, एमपी एग्रो एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर के आदेशानुसार 25 अगस्त, सोमवार को वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
प्राप्त यूरिया में से 600 मै.टन 23 सहकारी समितियों को, 270 मै.टन 06 डबल लॉक गोदामों को, 100 मै.टन 02 मार्केटिंग सोसाटियों को, 90 मै.टन एम.पी. एग्रो शिवपुरी को तथा 428 मै.टन निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को दिया गया है। वितरण हेतु 23 सहकारी समितियों में प्राथमिक कृषि साख सह. समिति पीरोंठ, इंदार, गढीबरोद, कोटा, धौलागढ़, सतनवाड़ा, विलोकला, शिवपुरी, करैरा, करही, थनरा, दिनारा, कालीपहाडी, दिहायला, मगरौनी, नरवर, लुकवासा, वेहटा, भडौता, पडोरा, खरेह, अकाझिरी, लालगढ शामिल है। 06 डबल लॉक गोदाम में डबल लॉक गोदाम शिवपुरी, डबल लॉक गोदाम कोलारस, करैरा, बदरवास, पोहरी एवं पिछोर शामिल है। 02 मार्केटिंग सोसाटियों में विपणन सहकारी संस्था मर्या. पोहरी एवं नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर शामिल है। निजी थोक उर्वरक विक्रेता में जनता एग्रो एजेंसी, जैन इंटरप्राईजेज, विनोद शंकर वर्मा, विनोद ट्रेडिंग कंपनी, राजेंद्र ट्रेडर्स, रामसेवक सीताराम गेडा, अग्रवाल इंटरप्राईजेज, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, गेडा ट्रेडिंग कंपनी, मौर्य फर्टिलाईजर कंपनी, गेडा एसोसिएटस, राजेंद्र ब्रदर्श, महावीर ट्रेडर्स, विसंबर दयाल, रघुवीर शरण अरूण कुमार एवं रामदास गुप्ता शामिल है।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां, डबल लॉक गोदाम शिवपुरी, कोलारस, करैरा, बदरवास, पोहरी एवं पिछोर, विपणन सहकारी संस्था मर्या. पोहरी, नलदमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर तथा जिले के चिन्हित निजी थोक उर्वरक विक्रय केंद्र शामिल रहेंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी निजी विक्रेता द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी अथवा अधिक दर पर विक्रय किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसान भाइयों से अपील है कि वे खाद के लिए जिला मुख्यालय न आकर अपनी तहसील, नजदीकी सहकारी सोसायटी अथवा निजी विक्रय केंद्र से ही आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त करें। जिले में उर्वरक का पर्याप्त भंडारण उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ