Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : आदि कर्मयोगी अभियान की तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न




शिवपुरी,
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत संचालित आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन हेतु जिले में 20 से 22 अगस्त तक तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन नक्षत्र गार्डन शिवपुरी में किया गया।
कार्यशाला में ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा तथा जनजातीय कार्य विभाग के जिला अधिकारियों सहित खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और चयनित एनजीओ प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। जिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों को अभियान के अंतर्गत आवश्यक जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समापन समारोह में कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, वनमण्डलाधिकारी सुंधाशु यादव एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर अभियान को खण्ड और ग्रामीण स्तर तक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए मार्गदर्शन दिया और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग शिवपुरी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ