शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरा निवासी कल्ले जाटव पुत्र चेऊ जाटव, उम्र 36 वर्ष की लाश करीब 12 दिन बाद बुड्दा डेम के पास कंकाल अवस्था में मिली है। परिजनों ने उसकी पहचान पुराने पैर के ऑपरेशन के निशान से की।
जानकारी के मुताबिक, कल्ले जाटव 27 जुलाई को छर्च से लौटते समय पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
गुरुवार शाम को जब ग्रामीणों ने बुड्डा डेम के पास कंकाल जैसी हालत में एक शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला। परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई, जिसमें परिजनों ने बताया कि कल्ले के पैर में कुछ समय पहले फ्रैक्चर हुआ था और उसका ऑपरेशन हुआ था। इसी आधार पर उन्होंने शव की पहचान की।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ