शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दरगवां में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार शाम उस समय हुआ जब बालिका अंजली जाटव पुत्री गोपाल जाटव पानी भरने के लिए कुएं पर गई थी।
जानकारी के अनुसार, पानी भरते समय अंजली का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल रेस्क्यू कर उसे कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ