मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस विधान सभा के अंतर्गत बिकाश को लेकर ग्राम पंचायत डेहरवारा ग्रामीण परेशान होकर सार्वजानिक स्थानों पर पोस्टर चिपका के जनप्रतिनिधियों का विरोध किया है
विकास की मांगों को लेकर नाराजगी >ग्रामीणों का कहना है कि सालों से केवल वादे सुने जा रहे हैं, लेकिन जमीन पर विकास नहीं हुआ। अब उनकी मांगों को पूरा करने वाले ही उनका समर्थन पाएंगे। यह अनोखा विरोध पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है की सड़कों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने जनपद पंचायत, जिला पंचायत, कलेक्टर और एसडीएम तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विधानसभा चुनाव को दो साल और लोकसभा चुनाव को एक साल हो चुके हैं, इसके बावजूद किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि ने उनकी समस्या नहीं सुनी
0 टिप्पणियाँ