खबर मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से आ रही जंहा बताया जा रहा है की रन्नौद तहसील के मोहम्मदपुर गांव में हनुमान मंदिर के लिए दान की गई 5 बीघा जमीन में से 2 बीघा हिस्से पर 8 साल से कब्जा जमाए बैठे दो भाइयों से आखिरकार प्रशासन ने जमीन मुक्त करा ली। गुरुवार को पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंचे राजस्व अमले ने अतिक्रमण हटाकर जमीन मंदिर समिति को सौंप दी।
मोहम्मदपुर निवासी मानकुंअर पत्नी चंपा लाल की कोई संतान नहीं थी। उन्होंने गांव के हनुमान मंदिर के नाम 5 बीघा जमीन दान कर दी थी। दान के बाद वह चंदेरी में रहने लगीं। मई महीने में यह जमीन सरकारी रिकॉर्ड में मंदिर के नाम दर्ज हुई।
हालांकि, इस जमीन के करीब 2 बीघा हिस्से पर मोहम्मदपुर के असलम खान और अनीस खान का कब्जा था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की थी।
गुरुवार को रन्नौद के आरआई, पटवारी और थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया और पूरी जमीन मंदिर समिति को सुपुर्द कर दी गई।
0 टिप्पणियाँ