स्थानीय हैप्पीडेज हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र परिषद का वार्षिक अलंकरण समारोह विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान और विद्यालय प्राचार्य श्री विनय श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
हैप्पीडेज स्कूल के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से गिर्राज शर्मा ने बताया कि विद्यालय द्वारा इस अवसर पर 22 सदस्यीय स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी काउंसिल मेंबर को शैशे एवं बैज़ पहनाकर मुख्य अतिथि के द्वारा अलंकृत किया गया।
विद्यालय के हेडबॉय के रूप में कक्षा 12वीं के छात्र मयंक जैन को हैड बॉय एवं प्रभदीप कौर को हैड गर्ल चुना गया। स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में वंश माहोर एवं रिशिका राजावत का चयन किया गया जबकि पूजा गोस्वामी एवं पीयूष प्रजापति को एक्टिविटी कैप्टेन की जिम्मेदारी सौंपी गई । विद्यालयीन गतिविधियों को पांच हाउस के माध्यम से संचालित किया जाता है |हाउस कैप्टन के रूप में गंगा हाउस से गौरी पाल, गोदावरी हाउस से निधि मिश्रा, कावेरी हाउस से काजल यादव, नर्मदा हाउस से अयान खान और यमुना हाउस से सांझ शर्मा का चयन कर हाउस टीचर्स के द्वारा बेजेस प्रदान किए गए| इस चयन प्रक्रिया में स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा जिसमें नियमितता, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं कार्यकुशलता इत्यादि को ध्यान में रखकर उनका आकलन किया गया। सभी हाउस कैप्टन, हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन और एक्टिविटी कैप्टन ने अपने-अपने ध्वज के साथ एवं ड्रम की बीट पर शानदार तरीके से कदमताल करते हुए मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्राचार्य विनय श्रीवास्तव के द्वारा सभी काउंसिल मेंबर को पद एवं कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। समारोह का समापन विद्यालय प्राचार्य के उत्साहपूर्ण भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में बैंड की शानदार प्रस्तुति विद्यालय के छात्र निहाल यादव, राघव गुप्ता, जैद खान और देव के द्वारा किया गया। एन सी सी कैडेट आकाश पाल, प्रिन्सी धाकड़ और अयान बक्श ख़ान का इस समारोह में विशेष योगदान रहा|
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षक / शिक्षिकायें उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ