Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : लाड़ली बहनों के चेहरे पर मुस्कान ला रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

 


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत निरंतर मिल रही मासिक आर्थिक सहायता ने हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भरता और सम्मान का आधार प्रदान किया है। इसी कड़ी में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विशेष आर्थिक सहायता राशि ₹250 प्रदान की गई, जिससे बहनों के चेहरों पर और भी अधिक खुशी देखने को मिली। शिवपुरी की कुछ लाड़ली बहनों की बातें इस योजना के प्रभाव को सजीव रूप से व्यक्त करती हैं।


कमलागंज शिवपुरी निवासी सुनीता सोनवार बताती हैं कि मुझे मुख्यमंत्री की ओर से हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता मिलती है, जिससे मैं अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाती हूं। अब राखी पर ₹250 और मिलेंगे, जो मेरे लिए विशेष सौगात की तरह हैं। मैं मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करती हूं।

महल कॉलोनी शिवपुरी निवासी सुनीता डाबर कहती हैं कि मैं डायबिटीज की मरीज हूं। मुख्यमंत्री द्वारा मिलने वाली ₹1250 की राशि से मैं हर महीने अपनी दवाइयां ले पाती हूं। इस रक्षाबंधन पर ₹250 अतिरिक्त मिल रहे हैं, जो मेरे लिए बहुत मददगार होंगे।

शिवपुरी शहर की निवासी वर्षा दुबे बताती हैं कि ₹1250 की यह राशि मेरे घरेलू खर्चों के लिए सहारा बनी है। इससे घर की छोटी-बड़ी ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं। इस महीने रक्षाबंधन के लिए ₹250 अलग से मिल रहे हैं, जो मेरे लिए तोहफे से कम नहीं हैं।

महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी निवासी निवासी अर्चना शर्मा अपनी बात साझा करते हुए कहती हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने मेरे जैसे परिवारों के लिए आर्थिक राहत दी है। मुझे अब दूसरों से उधार नहीं लेना पड़ता। रक्षाबंधन के लिए ₹250 की विशेष राशि से यह पर्व मेरे लिए और भी खास बन गया है।

इस योजना के माध्यम से बहनों को केवल आर्थिक सहायता ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर भी मिला है। शिवपुरी की ये महिलाएं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस प्रयास को एक "सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ता कदम" मानती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ