मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला शिवपुरी के विकासखंड खनियाधाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नोहर के राजनगर ग्राम में ग्रामीणों ने समिति गठित कर शराब मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है। पहले जहां 90 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते थे और कच्ची शराब का निर्माण भी होता था, वहीं परिषद के मार्गदर्शन और ग्रामवासियों की एकजुटता से अब स्थिति में बड़ा बदलाव आया है।
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संरक्षण हेतु मंदिर के महंत को संरक्षक बनाया गया। समिति की बैठकों में यह निर्णय लिया गया कि ग्राम में शराब बेचने पर ₹5100 तथा शराब पीने पर ₹2100 का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही जानकारी देने वाले को ₹1100 का पुरस्कार दिया जाएगा। लगातार संवाद, बैठक और प्रयासों के परिणामस्वरूप आज ग्राम में कच्ची शराब का निर्माण पूरी तरह बंद हो गया है और लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने शराब का सेवन करना छोड़ दिया है।
0 टिप्पणियाँ