मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा विकासखंड खनियाधाना में "हर घर गणेश, घर-घर गणेश, विराजे माटी गणेश" अभियान के तहत मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाने का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रीना शर्मा ने बताया कि बाजार में प्रचलित पीओपी से बनी प्रतिमाएं विसर्जन के पश्चात जल प्रदूषण का कारण बनती हैं, जिससे पेयजल दूषित होता है और यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्धता बनाए रखने हेतु मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का विसर्जन करना आवश्यक है।
प्रशिक्षण का संचालन राहुल प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सीईओ भोगराज मीना, जिला समन्वयक रीना शर्मा, ब्लॉक समन्वयक देवी शंकर शर्मा सहित चंदन लोधी, धर्मेश दुबे, गगन योगी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ