प्रयागराज। कुम्भ मेले के औपरचरिक आगाज से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुम्भ मेले की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र पहुंचे। सीएम योगी सबसे पहले संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर गए जहां पर उन्हें महंत नरेन्द्र गिरी ने दर्शन व पूजन कराया। जिसके बाद सीएम योगी तीनों वैष्णव अनी अखाड़ों के ध्वजपूजन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। योगी गोरक्षपीठ की परम्परा अनुसार योगी वैष्णव परम्परा के दिगम्बर अनी अखाड़ा, अनी निर्वाणी अखाड़ा और अनी निर्मोही अखाड़े में ध्वजापूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने पारम्परिक रुप से पूजन के बाद ध्वजारोहण किया। तीनों अखाड़ों में सीएम योगी ने संतों का आशीर्वाद लिया। साथ ही अखाड़ो के साथ सीएम ने पूरे मेले का जायजा लिया।
सभी अखाड़ों का किया दर्शन
मेला क्षेत्र में सेक्टर सोलह के त्रिवेणी मार्ग पर स्थित जूना अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, पंचायती निरंजनी, अखाड़ा, बड़ा उदासीन अखाडों में जाकर धर्म ध्वजा का दर्शन कर इष्ट देव का पूजन आशीर्वाद लिया। योगी आदित्यनाथ अखाड़ा मार्ग पर स्थित दूसरे अखाड़ों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निकल गए। सीएम सबसे पहले अग्नि अखाड़े की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम तीन बजे तक सभी अखाड़ों में जाकर कुम्भ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण पर रहे। और साधु-संतों से कुम्भ को लेकर की जा रही सरकार की तैयारियों को लेकर बातचीत की। सीएम के साथ जगतगुरु हंसदेवाचार्य के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी भी मौजूद रहे।
भगवान राम और निषादराज गुह की मित्रता और भक्ति की धरती
कुम्भ मेला क्षेत्र और अखाड़ों के भ्रमण के बाद मेला क्षेत्र के लिए शटल बस, केन्द्र और स्वच्छता सार्वजनिक आवास का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री का काफिला प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचा जहां पर मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर नाव चलाने वाले नायकों को लाइफ जैकेट प्रदान की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में नाविकों और मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि यह धरती मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और निषादराज गुह की मित्रता और भक्ति की धरती है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का आरंभ कुछ ही दिनों बाद होने वाला है। कुम्भ दुनिया में मानवता का सबसे बड़ा प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज वासियों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों ,भक्तों और अतिथियों का भव्य स्वागत करें।
प्रयागराज देश के आतिथ्य को दर्शाएगा
मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा की कुंभ प्रयाग वासियों के साथ देश के आतिथ्य को दर्शाएंगा। यहाँ आने वाले का स्वागत मन से करें। वही नाविकों से कहा की गंगा यमुना के तट पर होने वाले लाखों की तादाद में श्रद्धालु नाविकों के जरिये, संगम का दर्शन करेंगे। भारत ही नहीं बल्कि के दुनिया लिए सबसे बड़े पर्व और त्यौहार की तरह आयोजित होने वाला कुंभ मेला हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत कर प्रयागराज वासी अपने शहर ही नहीं प्रदेश और देश के भाव को दर्शाएंगे ।
दृश्य और अदृश्य दो प्रकार की शक्तियां विद्यमान
सीएम ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर दृश्य और अदृश्य दो प्रकार की शक्तियां विद्यमान होती है। जो दुनिया भर को अपनी ओर आकर्षित करती है। सीएम ने कहा कि 12 से 15 करोड़ भक्त यहां आने वाले हैं। जिनका स्वागत हमें करना है। सीएम ने कुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज में कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन, जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग से डेढ़ वर्ष के भीतर जिले में 10 फ्लाई ओवर 264 मार्गो , छह अंडरपास और 64 चौराहों का विकास हुआ यह बड़ी बात है।
सीएम ने की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री पुलिस लाइन में सभी विभागों के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस दौरान मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी सहित मेला अधिकारी और सभी विभागो के प्रमुख मौजूद रहे। हालाकि इस बैठक में मीडिया को दूर रखा गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी विभागों के काम अंतिम चरण में है। जल्द ही सभी काम पूरे होंगे। बैठक के बाद सीएम अक्षयवट और समुद्र कूप का दर्शन कर संगम के वीवीआईपी घाट से क्रूज से संगम और अरैल घाट का दौरा किया।
0 टिप्पणियाँ