Music

BRACKING

Loading...

मोती बाबा टंकी से हो रही गंदे पानी की सप्लाई, लोग परेशान

शहर में आए दिन टंकियों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। बुधवार को भी शहर की मोती बाबा टंकी से पानी की सप्लाई की गई तो सप्लाई में गंदा पानी दिया गया जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। लोगों का कहना था कि आज जो पानी शहर में सप्लाई की गई वह गंदे पानी की सप्लाई दी गई जिसमें लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। लोगों का कहना है कि हर रोज मोतीबाबा टंकी से जो पानी की सप्लाई दी जा रही है वह गंदा पानी दे रहे हैं यह पानी न तो पीने लायक है और न ही कपडें धोने लायक हैं। लोगों का कहना है कि गंदे पानी की सप्लाई से हमें परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं यहां पानी की सप्लाई जो दी जा रही है वह इतना गंदा पानी दिया जा रहा है कि उसमें सीवर की बदबू तक आ रही है।
सप्लाई लाइन फूटने से आ रहा गंदा पानी
इधर नपा के लोगों का कहना है कि सप्लाई लाइन फूटने से उसमें सीवर का पानी मिल रहा है। इतना ही नहीं कई जगह लाइन नाली और नालों से होकर गुजर रही है जिससे उसमें यह पानी मिलकर आ रहा है जिससे यह गंदा पानी सप्लाई हो रहा है हालांकि कुछ दिनों में लाइन दुरूस्त की जाएगी। आरती अरोरा, विजय चावला, पंकज माहेश्वरी, सुनील अग्रवाल, बल्लू राठौर ने बताया कि यहां टंकी से जो पानी की सप्लाई दी जा रही है वह इतना गंदा पानी हैं कि इससे न तो नहा सकते हैं और न ही इससे कपडे भी धो पा रहे हैं। ऐसा गंदा पानी तो सप्लाई ही नहीं किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ