Music

BRACKING

Loading...

दस्तक अभियान पर एडु -सेट प्रशिक्षण संपन्न


      दस्तक अभियान प्रथम चरण (10 जून से 20 जुलाई 2019) को लेकर एडु-सेट प्रशिक्षण आज जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लाक मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र में समस्त एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पुरूष एवं महिला पर्यवेक्षकों ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। राज्य स्तर से प्रशिक्षण डॉ.प्रज्ञा तिवारी उप संचालक शिशु स्वास्थ्य पोषण, प्रोफेसर डॉ.शीला भम्बल एवं प्रोफेसर डॉ.रावत द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
      प्रशिक्षण के पूर्व एवं पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का प्री एवं पोस्ट लिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत मैदानी कर्मचारियों के प्राप्तांक को गुगल प्रपत्र में दर्ज किया गया। दस्तक अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष आयु तक के 1 लाख 88 हजार 752 बच्चों को घर-घर दस्तक देकर सेवाएं दी जानी है जिसके अंतर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान,एवं रेफरल। 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एंव प्रबंधन। बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान सहित ग्यारह प्रकार की सेवाएं मैदानी अमले के द्वारा घर-घर पहुंचकर दी जानी है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ