Music

BRACKING

Loading...

पहले 45 अब 86.11 लाख का ठेका, सुविधाएं नहींशहर के पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड


पहले 45 अब 86.11 लाख का ठेका, सुविधाएं नहींशहर के पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड के संधारण और संचालन का ठेका तीन साल के लिए फिर से दे दिया है। पहले की तुलना में इस...


शहर के पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड के संधारण और संचालन का ठेका तीन साल के लिए फिर से दे दिया है। पहले की तुलना में इस बार ठेका दो गुनी रेट पर गया है। यानी बस स्टैंड को ठेके पर देने पर नगर पालिका को इस बार दोगुनी आमदनी हुई है। नगर पालिका द्वारा सोमवार को नीलामी प्रक्रिया के दौरान सबसे ज्यादा दर स्वीकृत की गईं है। 

जानकारी के अनुसार तीन साल पूरे हो जाने पर नए बस स्टैंड का ठेका फिर से किया गया है। बस स्टैंड संचालन और संधारण के लिए तीन साल के लिए ठेके पर देने तीन लोगों ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया। सबसे ज्यादा दर भीकम सिंह रावत ने 86.11 लाख रुपए की डाली थी। जबकि 85 लाख रुपए की दर जयसिंह रावत की तरफ से आई थी। वहीं रणवीर सिंह यादव व मुकेश चौहान की तरफ से प्रतिदिन 7500 रुपए दर दी गई थी। लेकिन भीकम सिंह रावत की प्रतिदिन के मान से दर करीब 7863 रुपए आ रही है। सबसे ज्यादा दर होने पर नगर पालिका ने भीकम सिंह को ठेका दे दिया है। अब ठेकेदार को प्रतिदिन के मान से उक्त राशि नगर पालिका को अदा करना होगी। बता दें कि इससे पहले तीन साल के लिए बस स्टैंड का ठेका 45 लाख का गया था। 

दुकानें खाली पड़ीं, गुमठियों की भरमार 
बस स्टैंड पर बनाई गईं ज्यादातर दुकानें खाली पड़ी हैं। इसकी वजह जगह-जगह रखीं अवैध गुमठियां हैं। नगर पालिका अभी तक गुमठियां नहीं हटवा पाई है। नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि उन्होंने सीएमओ से उक्त गुमठियां हटवाने की बात कही है। गुमठियों की वजह से ही बस स्टैंड में गंदगी रहती है और दुकानें आज भी खाली पड़ी हैं। 

साफ-सफाई को लेकर आ सकती है समस्या 
बस स्टैंड पर साफ-सफाई अपेक्षाकृत ठीक नहीं होती। नगर पालिका की बैठकों में भी यह मुद्दा उठ चुका है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड से हर दिन 8 हजार रुपए तक की वसूली हो पाती है। लगभग इतनी ही राशि ठेकेदार को नगर पालिका को देना है। ऐसे में सफाई खर्च कहां से आएगा, इसे लेकर संशय है। हालांकि यह ठेकेदार की जिम्मेदारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ