Music

BRACKING

Loading...

अगले 48 घंटे में इन राज्यों में होगी भारी बारिश!, मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में ‘भारी से बहुत ज्यादा भारी’ की चेतावनी जारी की है. वहीं,मौसम विभाग उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में बहुत हल्की बारिश का अनुमान लगया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 जून के बाद पहली बार किसी हफ्ते में मानसून की बारिश सामान्य रही है. 10 जुलाई के हफ्ते में भारत में सामान्य से 28 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. वहीं, मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहता है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.
मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-प्रदेश के लगभग सभी मंडलों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है.मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. चंडीगढ़ में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि, जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्से में तापमान में बढोतरी दर्ज की गयी.
श्रीनगर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा. हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्से में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई. गुरुवार से अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. दक्षिण गुजरात के ऊपर चक्रवाती प्रवाह और पछवा हवाओं से आ रही नमी के कारण मुंबई क्षेत्र में बारिश की रफ्तार बढ़ गयी है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि 12 जुलाई को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी से बहुत ज्यादा तेज बारिश होने का अनुमान है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम एंड मेघालय में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी एंड कराईकल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एंड त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, कोस्टल कर्नाटक और कोंकण एंड गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ