Music

BRACKING

Loading...

तालदेवरी सोसायटी में मनाया कर्जा माफी तिहार

तालदेवरी सोसायटी  में मनाया कर्जा माफी तिहार

किसानों को दी गई जानकारी

------------
जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा-सेवा सहकारी समिति  पं.क्र.794 तालदेवरी में कृषक ऋण माफी तिहार सोसायटी प्रांगण में सरपंच मयाराम बंजारे के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष रोहित चंद्रा थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता विस्तारक अधिकारी जी आर बतरा, बिर्रा बैंक शाखा पर्यवेक्षक उज्जवल दुबे,संस्था प्रबंधक हिरो साहू,उपाध्यक्ष रामगुलाल खूंटे,सदस्य कृष्णोलाल खूंटे,मुनीराम साहू,नेतराम,लालबहादुर, कृषि विस्तार अधिकारी जीएस सांडे,परमेश्वर बनर्जी, खीरचंद पंकज, उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों का तिलक वंदन व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में तालदेवरी सहित बनडभरा,सोनादह,डभराखुर्द, गतवा,बोरसी,सेमरिया,चोरहादेवरी के उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए सहकारिता विस्तार अधिकारी जीआर बतरा ने बताया कि सोसायटी द्वारा किसानों को खाद,बीज सहित केसीसी के माध्यम से लाभ दी जा रही है ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।सरपंच मयाराम बंजारे ने शासन की ऋणमाफी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह किसानों के स्तर को बढावा मिलेगा।अध्यक्ष रोहित चंद्रा ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं इनका ध्यान हमेशा सरकार को करना चाहिए ताकि किसानों की स्थिति बेहतर हो सके।वही कृषि विभाग की ओर से सीएस सांडे ने खाद बनाने की विधि और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा और बाडी पर विस्तार से बातें बताई गई।संस्था प्रबंधक हिरो साहू ने भी किसानों को सोसायटी से मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 490 किसानों को 168.61 करोड का केसीसी,खाद ,बीज का कर्जा दिया गया है।कृषक ऋण माफी के तहत गणेशराम पिता तिरिथराम को 90000,बुद्धेश्वर पिता ईतवारी 30000,सहदेव पिता अगहन 50000,राममती पिता बल्दू को 70000 रूपये का केसीसी चेक वितरण किया गया।इस  कार्यक्रम का संचालन कृषि विस्तार अधिकारी परमेश्वर बनर्जी ने किया।इस अवसर पर आपरेटर मुकेश चंद्रा,छत्रपाल साहू,विक्रेता रामकुमार पटेल, अनिल चंद्रा, तुलसीराम साहू,भागवत साहू,मनहरण पटेल, समारूराम सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।अंत में छायादार, फलदार पौधों का रोपण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ