अनुविभाग करेरा की तहसील नरवर अंतर्गत ग्राम थरखेड़ा में रेत माफियों पर एसडीएम अनुराग निंगवाल एवं एसडीओपी डॉ आयुष जाखड़ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक टाटा हिटाची मशीन सहित दो डंफर एक टैक्टर जप्त की है। कार्यवाही को देखकर रेत माफिया भाग खड़े हुए। उक्त कार्यवाही में माइनिंग अधिकारियों सहित नरवर तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी अमोल, पुलिस बल उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ