Music

BRACKING

Loading...

स्मैक के बढ़ते कारोबार को लेकर जनता सड़कों पर उतरी, दिया ज्ञापन

शिवपुरी।।स्मेक के गोरख धंधे को रोकने के लिए आज शिवपुरी के जागरूक लोंगो ने कलेक्टर ऑफिस पहुँच कर ज्ञापन प्रेसित किया । ज्ञापन देने के दौरान सड़कों पर उतरी जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिवपुरी में इस समय स्मेक के कारण जो युवा अपने जीवन में जहर घोल रहे है वह शिवपुरी की जनता का चिंता का विषय बना हुआ है यह मामला शिवानी की हत्या से अचानक तूल  पकड़ा जब जनता को उसकी हत्या का कारण नशे की लत का होना ज्ञात हुआ शिवानी शर्मा का यूं नशे की लत पड़ना और उसकी मौत का कारण नशे का होना और उन लोंगो से जुड़े होना पाया जिसने शहर में नशे का गोरख धंदे को जमाया हुआ है उसी दिन से लेकर समाज के लोगों में एक डर सा बैठ गया है जिसके चलते आज शिवपुरी में फैले इस जहर को बंद कराने के लिये ज्ञापन  सौपां।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ