शिवपुरी में इस समय स्मेक के कारण जो युवा अपने जीवन में जहर घोल रहे है वह शिवपुरी की जनता का चिंता का विषय बना हुआ है यह मामला शिवानी की हत्या से अचानक तूल पकड़ा जब जनता को उसकी हत्या का कारण नशे की लत का होना ज्ञात हुआ शिवानी शर्मा का यूं नशे की लत पड़ना और उसकी मौत का कारण नशे का होना और उन लोंगो से जुड़े होना पाया जिसने शहर में नशे का गोरख धंदे को जमाया हुआ है उसी दिन से लेकर समाज के लोगों में एक डर सा बैठ गया है जिसके चलते आज शिवपुरी में फैले इस जहर को बंद कराने के लिये ज्ञापन सौपां।
0 टिप्पणियाँ