Music

BRACKING

Loading...

प्रेक्षक श्री पटले कोलारस एवं बदरवास नगर पंचायतों में आज लोग कर सकेंगे संपर्क -

प्रेक्षक श्री पटले कोलारस एवं बदरवास नगर पंचायतों में आज लोग कर सकेंगे संपर्क 
शिवपुरी | 10-जुलाई-2019
 
    मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2019 के पर्यवेक्षण हेतु शिवपुरी जिले के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री रविशंकर पटले को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री पटले से आम व्यक्ति मतदाता सूची के संबंध में उनसे संपर्क कर सकेंगे।
    नियुक्त प्रेक्षक श्री पटले प्रथम चरण के तहत 8 जुलाई से 15 जुलाई 2019 तक जिले का भ्रमण कर फोटोयुक्त मतदाता सूची का पर्यवेक्षण करेंगे। प्रेक्षक श्री पटले का दूरभाष क्रमांक 9425493008 एवं 7000389916 रहेगा। लायजनिंग आफिसर एम.पी.एग्रो शिवपुरी के रूप में प्रबंधक श्री रविन्द्र झारिया को बनाया गया है। इसके सहयोग हेतु जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री मनोज सेन को भी नियुक्त किया गया है।     नियुक्त प्रेक्षक श्री पटले जिले के भ्रमण के दौरान 11 जुलाई को नगर परिषद कोलारस एवं बदरवास में, 12 जुलाई को नगर परिषद बैराड़ में, 13 जुलाई को नगर पालिका परिषद शिवपुरी में और 15 जुलाई को समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के साथ शिवपुरी में बैठक लेंगे। इस दौरान जिले का कोई भी व्यक्ति फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में प्रेक्षक श्री पटले से संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ