Music

BRACKING

Loading...

ट्रेन से कटे मृत युवक यवती की हुई पहचान : डबरा व ग्वालियर के निवासी है मृतक।


ट्रेन से कटे मृत युवक यवती की हुई पहचान : डबरा व ग्वालियर के निवासी है मृतक
-------------------------------------


दतिया।  दतिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम युवक युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान ग्वालियर एव डबरा के निवासी के रूप में की है।  जानकारी के अनुसार मृतकों से मिले कागज के आधार पर मृतकों की पहचान अफसाना पुत्री असलम खान ग्राम चली थाना डबरा जिला ग्वालियर  21 वर्ष एवं उमेश पुत्र हरी बाबू 22 वर्ष निवासी चन्दवती का नाका जिला ग्वालियर के रूम में पहचान हुई है। दोनों युवक युवती ने दतिया रेलवे स्टेशन पर झांसी की तरफ से आ रही चंबल एक्सप्रेस के नीचे आकर आत्महत्या की है। आत्महत्या के कारण अभी भी अज्ञात बने हुए हैं। दोनों युवक ने आखिरकार क्यों जान दी यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया है कि दोनों बताया गया है कि ट्रेन के नीचे दोनों मृतकों में से पहले युवक ने ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी, उसके बाद युवती ने ट्रेन के नीचे कटकर अपनी जान दे दी। दोनो मृतक युवक युवती को प्रेमी युगल के रूप में देखा जा रहा है। सूचना मिलते ही दतिया पुलिस उप अधीक्षक मनजीत सिंह चावला घटनास्थल मौके पर पहुंचे पुलिस जांच में जुटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ