Music

BRACKING

Loading...

हरा भोपाल – शीतल भोपाल


   भोपाल को हरा और शीतल बनाकर बढ़ते तापमान को थामने में आम नागरिकों की जबरदस्त सहभागिता के साथ ही अब  स्कूल के बच्चे भी पौधरोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं। कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने आर्मी स्कूल की इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य स्कूलों से भी बच्चों को पौधरोपण करने के प्रति जागरूक करने की अपेक्षा की है।  
     हरा भोपाल-शीतल भोपाल अभियान के तहत आज 3 ईएमई स्थित आर्मी स्कूल के बच्चों को पौधरोपण के गुण सिखाये और उनके फायदे भी स्कूली बच्चों को बताये गये। आर्मी स्कूल की प्राचार्य सुश्री सीमा द्विवेदी एवं प्रशासक श्री के.के.पाण्डे ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पौधे क्रय करें, किस प्रकार पौधों का रोपण किया जाए। वन विभाग द्वारा आर्मी को 10 हजार पौधों का विक्रय किया गया है। 
    प्राचार्य ने बताया कि स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाई गई डाक्टयूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जागरूक करने के लिए डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन स्कूल के सभी कक्षाओं में किया गया। यहां पर बच्चों को यह भी बताया गया कि  बर्थ डे गिफ्ट के रूप में पौधे ही भेंट करें। 

   उल्लेखनीय है कि हरा भोपाल- शीतल भोपाल अभियान के तहत सभी स्कूलों में लगभग 50 हजार विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में बच्चों को जागरूक करने के पीछे मंशा है कि उनके परिजन अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करें। इसी श्रंखला में 10 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे सरोजनी नायडू कन्या महाविद्यालय में डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
    उधर अनेक रहवासी कालोनियों में वन और नगर निगम अमले द्वारा नागरिकों को उनकी मांग अनुरूप पौधे वितरण का कार्य लगातार जारी है। अब तक नागरिकों को उनके घर पहुंचकर 50 हजार से अधिक पौधे उपलब्ध कराए जा चुके हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ