शिवपुरी – किरार समाज की इष्टदेव भगवान बलराम की आगामी 21 अगस्त को मनाने के संबंध में आज स्थानीय छात्रावास में बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई इसमें अनेक युवाओं ने हिस्सा लिया, युवाओं को बताया गया कि आगामी 21 अगस्त को धरणीधर जयंती शिवपुरी जिले के पोहरी में मनाई जा रही है जिसमें मुकेश अतिथि के रुप में राजगढ़ से सांसद रोडमल नागर, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान मौजूद रहेंगे तथा पोहरी नगर में चल समारोह भी निकाला जाएगा इस बैठक के माध्यम से सभी युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है बैठक में विक्रम सिंह गंगोरा, पवन बगवासा, नरोत्तम मारोरा, दिग्गी, मनीष चकराना, ललित, कल्याण धोधा, सीताराम दुल्हारा , सुनील, अरविंद सिंह खरई, रिंकू रांठखेड़ा, कपिल, शिवकुमार, अरविंद आदि समाज के युवा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ