शिवपुरी। भारत देश की सुरक्षा के लिए, देश के हर नागरिक की सुरक्षा के लिए हमारे जवान किन विषम परिस्थितियों में सीमा पर डटे रहकर हमारी सुरक्षा करते हैं। आतंकवादियों और पड़ौसी देश की हरकतों को किस चालबाजी से उन्हें पटखनी देते हैं और ऐसी परिस्थितियों में हमारे देश के जितने ही जवान शहीद हो जाते हैं। देश के महापुरूषों ने भी देश की आजादी के लिए किस प्रकार अपने प्राणों की आहुती दी। इन सभी परिस्थियों को एक चित्रण के माध्यम से स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किया।
अवसर था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किए जा रहे संस्कृति साप्ताह के तहत देश भक्ति पर आधारित भारत मेरी जान विषय पर केन्द्रित नाटिका प्रतियोगिता का। इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता में हैप्पी डेज स्कूल की टीम ने प्रथम, रंगढ़ रेनवो स्कूल की टीम ने द्वितीय और इनोवेटिव स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में आकाशवाणी शिवपुरी के डा. समर्थ अग्रवाल एवं समाजसेवी राजेश गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अमित खण्डेलवाल, सचिव चन्द्र मोहन नागपाल, शाखा संरक्षक डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, महिला संयोजिका संगम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका नीतू गोयल, रश्मी सिंघल सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष सदस्य एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
प्रतियोगिता उपरान्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. समर्थ अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद की वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा संस्कृति के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यक्रम बहुत सराहनीय है। देश के हाल ही में जो स्थिति चल रही है उससे हर भारतीय महिला, पुरूष एवं बच्चों में देश भक्ति का जज्बा देखते ही बनता है।
बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से न केवल उनकी प्रतिभा में निखार आता है बल्कि उन्हें मंच पर जाने के लिए उनके अंदर जोश उत्पन्न होता है। राजेश गोयल ने कहा कि आज बच्चों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी हैं जो बहुत सराहनीय हैं।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन तथा राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के गायन से किया। महिला संयोजिका संगम अग्रवाल ने प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त रूपरेखा व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन नीतू गोयल एवं रश्मी सिंघल ने एवं आभार संगम अग्रवाल ने ज्ञापित किया।
देशभक्ति गीतों पर झूमीं महिलाएं
स्कूली बच्चों द्वारा देश की आन बान और शान पर केन्द्रित पीर जवानों और महापुरूषों की शहादतों को देखकर सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया गया। सभी में देशभक्ति का जज्बा ऐसा दिखा कि बरबस ही सभी लोग तालियों की गडग़ड़ाहट और देशभक्ति नारे लगाने पर मजबूर हो उठे। इतना ही नहीं महिलाएं तो देशभक्ति इन प्रस्तुतियों पर थिरकने लगीं और जमकर डांस किया।
वेस्ट आउट आफ बेस्ट प्रतियोगिता आज
संस्कृति सप्ताह के चौथे दिन मंगवार 20 अगस्त को वेस्ट आउट आफ बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजिका चंदा सिंघल एवं रिंशी मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता जी के हेरीटेज स्कूल में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। उन्होंने सर्व संबंधितों से निर्धारित समय एवं स्थल पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
0 टिप्पणियाँ