शिवपुरी। रविवार की सुबह देहरदा तिराहे पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा एक युवक पर कार चढ़ाने के बाद हुई मौत के मामले में एफआईआर में नामजद आरोपी के स्थान पर अज्ञात दर्ज करने के मामले ने पकड़े तूल के बाद एसपी द्वारा निलंबन की कार्यवाही के बाद खाली पड़ी टीआई की कुर्सी पर बदरवास टीआई सतीश सिंह चौहान को कोलारस थाने का प्रभार भी सौंप दिया है।जिसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर ने की है। उनका कहना है कि बदरवास नजदीकी थाना होने के कारण कोलारस की कमान भी चौहान को सौंप दी है। जिन्होंने पूरी स्थिति को कंट्रोल कर लिया है। जिसका आदेश भी आज दोपहर तक जारी हो जाएगा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि आदेश में उन्हें बदरवास से कोलारस ही पदस्थ किया जाएगा या फिर दोनों थानों की कमान उनके पास ही रहेगी।
0 टिप्पणियाँ