Music

BRACKING

Loading...

स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली आयोजित 

स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली आयोजित 

शिवपुरी | 02-अक्तूबर-2019 राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयंती के उपलक्ष्य में नगरपालिका शिवपुरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो माधवचैक स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड़, सब्जी मण्डी, अस्पताल चौराहा, कोटवाली, कस्टमगेट होते हुए कार्यक्रम स्थल कम्युनिटी हॉल मानस भवन तक पहुंची। रैली को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न मार्गो से निकलते हुए शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील की गई।
    रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीएम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चौकीकर, डिप्टी कलेक्टर श्री पल्लवी बैध, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारी श्री मनोज गरवाल सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ