मद्य निषेध सप्ताह 08 अक्टूबर तक मनेगा
-
शिवपुरी | 02-अक्तूबर-2019 जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थो के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं तथा समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम के लिए जनचेतना का निर्माण हो सके।
मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक वृहद जनजागृति कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मद्यपान एवं मादक पदार्थो के सेवन की बुराईयों से अवगत कराया जाएगा। मद्य निषेध सप्ताह के प्रारंभ में मद्य निषेध की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी तथा शपथ पत्र भरवाए जाएंगे। साथ ही मद्य निषेध, नशाबंदी से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के सहयोग से प्रभात फेरी, नशे से होने वाली हानियों पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठियां और सेमीनार आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ