*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*बिर्रा-विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम में बच्चों को एड्स बीमारी उसके लक्षण और बचाव के संबंध में जानकारी दी गई! मुख्य अतिथि श्री आशिष शर्मा STI परामर्श दाता (सुरक्षा लिपिक) जिला चिकित्सालय जांजगीर,श्री जयप्रकाश जाहिरे (अध्यक्षता),लैबटेक्निशियन पी.एस.सी.बम्हनीडीह ने बताया कि असुरक्षित संबंध बनाने,संक्रमित सुई के उपयोग, एचआईवी पीड़ित माता के बच्चों व संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने से यह बीमारी फैलती है!प्राचार्य श्री एफ.एल.साहू सर जी ने भी विद्याथियों को संबोधित किया!इस अवसर पर श्री एस.के वर्मा,एस.के तम्बोली,आर.के.पटेल,विनोद सांडे,श्रीमति एस. सूर्यवंशी,उषा पटेल,मनीषा बेबी चौहान सहित समस्त स्टाफ एवं समस्त बालक बालिकाएं उपस्थित थे!*
0 टिप्पणियाँ