Music

BRACKING

Loading...

सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक रायपुर में सम्पन्न


एकांश पटेल खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा

रायपुर:-सतनामी समाज कि प्रदेश स्तरीय बैठक रायपुर में संपन्न हुआ, बैठक की शुरुआत संत गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र में पूजा पाठ एवं गुरु वंदना के साथ की गई| सतनामी समाज के प्रदेश स्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

जिसमें महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के द्वारा वर्ष 2017 में भूमि पूजन किए गए 2.25 करोड़ के धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु एक 7 सदस्यीय टीम गठित की गई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी एवं गुरु प्रवक्ता डॉ. एम कौशल हैं, जो लोक निर्माण विभाग संबंधित विभाग एवं मंत्रियों से संपर्क बनाकर सतनाम धर्मशाला निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करवाएंगे|
वहीं प्रदेश सतनामी समाज के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें ,प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में प्रेमदीप कुर्रे, बैंक मैनेजर रायपुर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई एवं अन्य पदाधिकारियों में सुंदर लाल चतुर्वेदी, राजनांदगांव प्रदेश महासचिव,गोपाल चंदानिया दुर्ग प्रदेश सचिव,सुनील गायकवाड रायपुर प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ,अमृतलाल मौर्य कांकेर प्रदेश उपाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल भारद्वाज कोरबा प्रदेश उपाध्यक्ष,मनीष सेवई राजनांदगांव प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ),तरुण व्यवहार महासमुंद प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ),नोबेल नवरंग, मुंगेली प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ), प्रदेश संरक्षक इंदु बंजारे (विधायक), महिला प्रतिनिधि के रूप में सीमा आनंत, सविता हिरवानी, डॉक्टर लता नारंग, दीपा चतुर्वेदी एवं अन्य पदाधिकारियों का विस्तार किया गया

वहीं सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठकों में प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्तियां की जाएंगी| शुरुआती कड़ी के रूप में कुछ विस्तार किया गया है|
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र डाक के माध्यम से भेजी जा रही है, एवं सहमति पत्र प्राप्त किया जा रहा है, किसी पदाधिकारी द्वारा असहमत होने पर,  समाज के अन्य योग्य व्यक्ति को पदाधिकारी बनाया जाएगा|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ