गेट बंद कर फैक्ट्री में बन रहे थे तंबाकू उत्पाद, ताला तोडक़र टीम घुसी तो मिला बोरियों में मिला जखीरा
मंगलवार, दिसंबर 24, 2019
ग्वालियर. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर की पार्र्किंग-६ में मीठी सुपारी की आड़ में अवैध तरीके से तंबाकू उत्पाद बनाए जाने का पता चलने के बाद सोमवार को प्रशासन की टीम पहुंची। सेठ ब्रदर्स के नाम से संचालित इस फैक्ट्री मंें बाहर से ताला लगा था लेकिन अंदर काम होने की आहट मिली। इसके बाद टीम ने आम जन की मौजूदगी में ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया तो यहां तंबाकू का जखीरा मिला है। फैक्ट्री मालिक फोन लगाने के बाद भी नहीं आया तो कार्रवाई के बाद परिसर को सील कर दिया गया। इसी तरह गिरवाई में भी तंबाकू उत्पाद बनाने की फैक्ट्री के संबंध में एसडीएम जयति सिंह को सूचना मिली थी, उन्होंने पहले राजस्व अमले से पुख्ता जानकारी हासिल की, इसके बाद आकस्मिक कार्रवाई करने के लिए दल के साथ पहुंचीं। यहां भी अंदर से गेट बंद मिले। खटखटाने के बाद भी जब किसी ने नहीं खोले तो छत
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ