Music

BRACKING

Loading...

बच्चे के हाथ में फटा डायनामाइट, हुआ घायल shivpuri news


शिवपुरी. देहात थानांतर्गत पीएसक्यू लाइन में आंगनबाड़ी पर गए एक बच्चे के हाथ में डाइनामाइट ब्लास्ट होने से उसका पूरा हाथ फट गया। बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पीएसक्यू लाइन निवासी प्रेम पुत्र राकेश जाटव उम्र 10 साल सोमवार को पीएसक्यू लाइन की टंकी के पास बनी आंगनबाड़ी केन्द्र पर गया हुआ था। प्रेम के अनुसार जब वह आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के साथ खेल रहा था तभी उसे आंगनबाड़ी के पास घूरे पर सिल्वर रंग का एक सेल नुमा कुछ मिला, जिसमें तार लगे हुए थे। उसने उस चमकदार सेल को उठा लिया तथा उत्सुकता बस उसमें पत्थर मारकर उसे फोडऩे का प्रयास किया, पत्थर की चोट लगते ही वह सेल एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। आसपास रहने वाले लोगों व आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चों के अनुसार उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो। जब वह दौड़ कर बाहर आए तो देखा कि प्रेम खून से लथपथ हालत में बेहोश पड़ा हुआ था, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। देर शाम तक बच्चे को गहन चिकित्सा में रखा गया। अब पे्रम की हालत सामान्य बताई जा रही है। बच्चे के उल्टे हाथ का पंजा इस हादसे में पूरी तरह फट गया।
कहां से आ रहे हैं डाइनामाइट?
यहां बताना होगा कि डाइनामाइट कोई ऐसी वस्तु नहीं है जो बाजार में सामान्य रूप से किसी भी व्यक्ति को उपलब्ध हो जाए। इसके बावजूद जिले में डाइनामाइट का उपयोग कर जिले में कई गंभीर हादसे घटित हो चुके हैं। हालात यह है कि जिले में यह पहला हादसा नहीं है, जब इस तरह से कचरे के ढेर में डाइनामइट का सेल मिला हो। इससे पहले भी कई बार डाइनामाइट के सेल इस तरह से मिलने के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें लोग घायल हुए हैं। कुछ माह पहले ग्राम वीरा में गांव के एक युवक ने इन्हीं डाइनामाइट के सेल से एक घर को उड़ाने तक का प्रयास किया था, जिसमें घर की दीवारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। इसी प्रकार बैराड़ क्षेत्र में भी एक ग्रामीण का घर डाइनामाइट से उड़ाने के आरोप पीडि़त परिवार ने लगाए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ