*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
बम्हनीडीह। कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार के लॉकडाउन आदेश का नगर में सख्ती से पालन कराया जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन आदेश के बावजूद सोमवार की सुबह सड़कों पर लोगों की आवाजाही और सार्वजनिक परिवहन का संचालन दिखा। सार्वजनिक वाहन सहित निजी वाहनों से भी लोग फर्राटे भरते रहे। बम्हनीडीह पुलिस सड़क पर मुस्तैद होकर आदेश का सख्ती से पालन कराया गया। चौक-चौराहे पर उतरकर पुलिस-प्रशासन ने सार्वजनिक वाहनों को रोका। वाहन चालक सहित यात्रियों को समझाकर ऐसे सार्वजनिक परिवहन को बंद कराया गया।बाज़ार चौक, बस स्टैंड, चारपारा चौक, थाना चौक सहित सभी जगहों पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी घूम-घूमकर सार्वजनिक परिवहन को बंद कराया और जगह-जगह खुले कई अनावश्यक चाय, पान, नाश्ता जैसी कुछ दुकानों को भी बंद कराया गया। लोगों को लॉकडाउन में अनावश्यक कारण से घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपने-अपने गाड़ी से माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया। आदेश का सख्ती से पालन के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस के द्वारा सड़क पर चलने वाले लोगों को समझाकर उसे अनावश्यक आवाजाही नहीं करने का निर्देश दे रहे हैं। इस दौरान थाना प्रभारी राजेश श्रीवास्तव एवं पुलिस बल सड़क पर घूमकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समझाकर 31 मार्च तक घर में रहने की सलाह दी।
0 टिप्पणियाँ