शिवपुरी/करैरा. जिले के करैरा अनुविभाग में इन दिनो पीएचई विभाग की मनमानी से लोग काफी परेशान है। स्थिति यह है कि अंचल में करीब एक सैकड़ा से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं और जिम्मेदार शिकायतों के बाद भी ध्यान नही दे रहे। इस कारण लोग परेशान हैं और पानी के लिए उन्हें कोसों दूर जाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया, गांव में खराब पड़े हैंडपंपों की शिकायत लेकर जब वह करैरा स्थित जल संसाधन विभाग के (पीएचई) कार्यालय जाते हैं तो वहां चौकीदार या कोई बाबू मिलता है। कभी कोई इंजीनियर व अधिकारी नहीं मिलते। चौकीदार या बाबू शिकायत तो ले लेते हैं पर उस समस्या का निदान नही होता। हैंडपंप खराब होने के साथ ही नलजल योजना भी बंद पड़ी है। पीएचई के सहायक यंत्री, उपयंत्री या हेल्पर जो भी है, इनमें से अधिकतर के घर दतिया, ग्वालियर या फिर शिवपुरी में है। यह प्रतिदिन कार्यालय नहीं आते और आते भी हैं तो कुछ देर में वापस अपने घर चले जाते हैं।
इन गांवों में खराब पड़े हैं हैंडपंप
ग्राम पंचायत करौठा, चौका, हाजिनगर, वनगवा, लंगूरी, बासगढ़, आढर, लालपुर, छिरारी खेराघाट, सिल्लारपुर, डुमघना, कलोथरा, नया अमोला, सिरसौद, सलैया, अमोला, क्रेसर पारागढ़, राजगढ़, अमोलपठा, सिलानगर, नारही, बघरा साजौर, बरौदी, सिरसोना, बडौरा, जुझाई, रहरगवा, टीला, खेराई, चिनोद, श्योपुरा, बहादुरपुर, खोआ, काली पहाड़ी, थनरा, अलगी, आवास डामरौंन कला, डामरौंन खुर्द, दिनारा, छितीपुर, बैसोरा कला, कुचलौन, कुमरौआ सहित अन्य ग्रामों में हैंडपंप खराब पड़े हैं। इसके अलावा हतेड़ा, कांकर, फूलपुर आदि में नलजल योजना बंद पड़ी है।
हमारे गांव में कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। पानी की गंभीर समस्या है, कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नही है। हमें कोसों दूर जाकर पानी लाना पड़ता है।
मायाराम करारे, बघरा साजौर
मायाराम करारे, बघरा साजौर
नल-जल योजना कुछ दिन ही चालू रही, इसके बाद से महिनों से बंद पड़ी है। सरपंच व सचिव दोनों को बता चुके हैं पर कोई ध्यान नही देता। पीएचई विभाग में जाते हैं तो वहां पर कोई नहीं मिलता।
रामदयाल वंशकार, ग्राम हतेड़ा
रामदयाल वंशकार, ग्राम हतेड़ा
जिन ग्रामों में हैंडपंप व नल-जल योजना बंद पड़ी है। उन सभी को दुरूस्त कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। गर्मी में लोगों को परेशान नहीं होने देंगे।
मनोज गरवाल, एसडीएम, करैरा
मनोज गरवाल, एसडीएम, करैरा
0 टिप्पणियाँ