शिवपुरी :जिले में विदेशी सैलानी बिना किसी सूचना के आसानी से रुके और चले गए, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई। जिले में रहने वाला बड़ा आदिवासी समुदाय अपने परिवार सहित उन प्रदेशों में मजदूरी के लिए गया हुआ है, जहां यह वायरस तेजी से लोगों को बीमार कर रहा है, लेकिन उन मजदूर परिवारों के लौट कर आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग उनकी जांच तक करवाने की जेहमत नहीं उठा रहा। इतना ही नहीं स्कूलों में अवकाश तो कर दिया गया, लेकिन हर दिन कोचिंग सेंटर के एक हॉल में सैकड़ों बैठने वाले छात्र-छात्राएं अभी भी इक_े हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मॉकड्रिल करके अपनी अलर्टनेस की प्रेक्टिस का ड्रामा तो कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर बचाव के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
0 टिप्पणियाँ