शिवपुरी। गर्मी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हैंडपंपों के खराब होने की सूचनाएं आने लगीं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हैंडपंप सुधारने के लिए जा रही पीएचई की टीम पहले हैंडपंप के आसपास दवा का छिड़काव करने के बाद ही उसमें सुधार कार्य कर रही है। इतना ही नहीं हैंडपंप को भी सेनेटाइज कर रही है।
पीएचई के ईई एसएल बाथम ने बताया कि हमारा स्टाफ हैंडपंप सुधार कार्य के दौरान उन हैंडपंपों के आसपास दवा का छिड़काव करने के साथ ही उसके हत्थे व ऊपरी हिस्से को सेनेटाइज कर रहा है।
इसके अलावा जो हैंडपंप चालू हैं, उनके आसपास भी वातावरण स्वच्छ बना रहे, इसलिए दवा का छिड़काव भी कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को भी सलाह दे रहे हैं कि पानी भरते समय भीड़ न लगाएं तथा एक पर्याप्त दूरी बनाकर पानी भरें। हैंडपंप के आसपास गंदगी इकट्ठा न होने दें।
0 टिप्पणियाँ