दिनारा-अमोलपठा। जिले के दिनारा व अमोलपठा क्षेत्र में थ्रेसर में फंसने से एक महिला व युवक की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों का पीएम कराकर, जहां एक में मर्ग कायम किया है, वहीं दूसरे में तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना दिनारा के ग्राम डामरौनकला में हुई, जहां बीती रात करीब 10 बजे अपने खेत पर गेंहू की थ्रेसिंग करा रही थी, इसी दौरान वह थ्रेसर के बीच लगी पुली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पहली घटना दिनारा के ग्राम डामरौनकला में हुई, जहां बीती रात करीब 10 बजे अपने खेत पर गेंहू की थ्रेसिंग करा रही थी, इसी दौरान वह थ्रेसर के बीच लगी पुली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना, अमोलपठा के मजरा भांसवेरा में हुई, जहां बीती रात मुकेश (32)पुत्र जगन्नाथ झा मायाराम लोधी के खेत में थ्रेसर से फसल निकाल रहा था, इसी दौरान वह थ्रेसर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस के समक्ष काफी विरोध किया और वह चक्काजाम करते, उससे पूर्व ही पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक किलोई मल जैन, अतर सिंह लोधी व वीर सिंह कुशवाह के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ