Music

BRACKING

Loading...

अवैध खरीदी करने पर व्यापारी से वसूला जुर्माना


करैरा। नगर में अवैध रूप से खरीदी करने के मामले में एसडीएम ने एक व्यापारी पर 5 गुना जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। व्यापारी बिना लाइसेंस के सीधे खरीदी कर रहा था जिससे मंडी टैक्स की चोरी की जा रही थी।
जानकारी मुताबिक मंडी सचिव इंद्रपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शैलेन्द्र पुत्र बाबूलाल जैन बीते रोज बिना मंडी लाइसेंस के टोडा करैरा स्थित एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में सीधे गेंहू व अन्य फसल की खरीदी कर रहा है।
इसके बाद मंडी सचिव व एसडीएम मनोज गरवाल ने मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की इस दौरान मौके पर 114 क्विटंल गेंहू, 77 क्विटंल मूंगफली, 100 क्विटंल जौ, 45 क्विंटल तिली, 3 क्विटंल सरसों, 1 क्विटंल चना मिला।
इस पूरे मामले पर एसडीएम ने व्यापारी पर 89309 रूपए का जुर्माना लगाया है। अचानक से हुई कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप की स्थिति बनी हुई है।
यहां बता दें कि 14 अप्रैल तक किसी भी प्रकार की खरीद पर रोक लगी है, इसके बाद भी व्यापारी अवैध रूप से खरीदी कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ