Music

BRACKING

Loading...

प्रकृति ने मचाया तांडव,विघुत व्यवस्था चरमराई


*कल शाम आयी तेज बारिश व चक्रवाती हवाएं ने मचाया कोहराम,*
*हुआ मानव जनजीवन अस्त-व्यस्त*

हसौद:- उपतहसील हसौद के आश्रित अनेक गाँवों में कल शाम 4 से 5 बजे के मध्य तेज बारिश,आकाशीय बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ लगभग 250-300 किलोमीटर प्रति घण्टे के रफ्तार से आंधी के प्रवाह में जमकर हवाएं चली जिसमें हसौद के अंतर्गत लगभग 30-35 गाँवों में सैकड़ों मकानों को आहत पहुंची है जिसमें कई घरों के छत,टिन सैकड़ों मीटर दूर तक जा गिरी, आकाशिय बिजली के वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है।।


*बारिश के साथ गिरे ओले, किसानों का नुकसान*

वहीं कल शाम तेज आंधी-तूफान, बारिश के साथ ही ओले भी बरसे जिससे किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है,फसलों को भी इस तूफान ने अपनी चपेट में ले लिया है जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है,वहीं बड़े-बड़े वृक्ष के परखच्चे उड़ कर रोड पर जा गिरा है व कई स्कूलों सहित महाविद्यालय जैसे विद्या के स्थानों में भी भारी नुकसान हुआ है।*

*2-3 दिन के लिए विघुत व्यवस्था चरमराई, लोग घर में बैठे-बैठे हो रहे हैं परेशान*

वहीं कल शाम आयी भयानक तूफान ने इस क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को 2-3 दिन दिनों के लिए बिगाड़ दिया है जिसपर बिजली विभाग की टीम दिन-रात वापस विद्युतीकरण को सुधारने में गाँव-गाँव पहुँचकर दुरुस्त करने में अथक परिश्रम कर रहें है, वहीं लाईट नही होने के कारण लोग घर बैठे बोर हो रहे हैं ।


*ऐसे कई गाँव के घर है जिसकी नुकसानदेही को देखते हुए तहसीलदार व पटवारी की जाँच टीम मुआवजा की फरमान जारी कर हैं।*

*तबाही के कुछ दृश्य----*
*1) ग्राम कैथा की है जहाँ कल शाम की जानलेवा तूफान मनीराम यादव घर के ऊपर से टिन से बने छत को उड़ा ले गया और दूर तक जा गिरा जिसके बाद मनीराम अपने परिवार को घर मे ही बने छज्जे के नीचे रह कर अपनी जान बचाई।*

*2)ग्राम गुंजियाबोड़ में चमन बंजारे की घर के सभी टीन-टप्पड़ को उखाड़ कर दूर में पहुंचा दिया व कुछ हिस्से की घर की दीवार भी भरभरा कर गिर गई व उनके वाहनों में भी भारी समान गिर पड़ा ।।*

*3)ग्राम पंचायत हसौद के रामबाई वैदिक कान्वेंट स्कूल की टिन की सभी छत भी दूर तक जा गिरा जिससे विद्यालय को भारी नुकसान की कीमत की आकलन करना ही चिंतनीय है।।।*

*4.ग्राम पंचायत किकिरदा के विशाल आदित्य के घर में एक पेड़ गिर गया जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ