शिवपुरी, 13 अप्रैल 2020/
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद बैराड़ एवं नरवर में कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से आमजन की पेजयल समस्या, साफ-सफाई व्यवस्था, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी, खाद्यान्न वितरण समस्या संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।नगर परिषद बैराड़ में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रातः 07 से 11 बजे तक श्री मुकेश गुप्ता (9993658115), प्रातः 11 से शाम 06 बजे तक श्री संजय गुप्ता (8878786554) एवं शाम 06 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्री रामदास जाटव (9630600203) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद नरवर में बनाए गए कंट्रोल रूम में प्रातः 06 से दोपहर 02 बजे तक उपयंत्री श्री आर.के.जैन (9981085585), दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभारी आरएसआई श्री धर्मेन्द्र कुमार कोली (9039989035) एवं एआरआई श्री हबीव मोहम्मद कुर्रेशी (9893529443) को नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ